13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : सिपाही दास हत्याकांड में नया मोड़- पत्नी ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

शनिचरी थाना क्षेत्र के दोनवार गांव निवासी सिपाही दास की रहस्यमयी मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है.

– आवेदन में पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद सिर कुचलने और कपड़े बदलने के आरोप

— मामला दर्ज कर छानबीन व अग्रेतर कार्रवाई में जुटी पुलिस

योगापट्टी . शनिचरी थाना क्षेत्र के दोनवार गांव निवासी सिपाही दास की रहस्यमयी मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है. मंगलवार को मृतक की पत्नी छठिया देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही पति के घनिष्ठ दोस्त पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

छठिया देवी के अनुसार छह दिसंबर की शाम करीब पांच बजे उनके पति के मोबाइल पर सिकटा खुर्द गांव निवासी बिकाऊ पटेल उर्फ विकास पटेल (उम्र 42 वर्ष) का फोन आया था. फोन पर हुई बातचीत के बाद सिपाही दास अपने हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से घर से बाहर निकल गए. परिवार को यह उम्मीद नहीं थी कि यह उनका आखिरी सफर साबित होगा. रात हो गई, परंतु सिपाही दास के न लौटने से परिजन चिंतित हो उठे. बार-बार कॉल करने पर उनका मोबाइल फोन बंद मिल रहा था. परिजन रातभर खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन दोपहर 12 बजे के करीब एक अफवाह ने पूरे परिवार के होश उड़ा दिए-सिकटा खुर्द गांव के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की बात सामने आई. परिजन मौके पर पहुंचे तो दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. शव का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और कपड़े भी बदले हुए थे. हालांकि छठिया देवी ने पति की पहचान उनके काठी, हाथ पर गुदवाए गए नाम ‘सिपाही’और अन्य शारीरिक निशानों से की. उनका दावा है कि हत्या उनके पति को बुलाने वाले बिकाऊ पटेल और उसके सहयोगी ने मिलकर की है. आरोप यह भी है कि पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद सिर कुचल दिया गया और कपड़े बदल दिए गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिचरी थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. इस जघन्य घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि परिवार गम और सदमे के बीच अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel