रामनगर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज पकड़ी रामनगर में एक वेब सेमिनार का आयोजन हुआ. जिसे कॉलेज के सचिव डॉ. नौशेर आलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेके कॉलेज बेतिया के प्राचार्य प्रो. डॉ. रवींद्र कुमार चौधरी ने पर्यावरण के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण संरक्षित होगा तो हमारी पृथ्वी स्वस्थ होगी और मानव अनुकूल वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकेगा. आधुनिक प्लास्टिक युग पर्यावरणीय संकट के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है. उक्त बातें कार्यक्रम के विशेष वक्ता गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा के भूगोल विभाग के सहायक प्रो. नेहाल अहमद ने कही. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. नौशेर आलम ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने हेतु कॉलेज के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ. नाजिया समी ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. फरहीन रौनक ने किया. कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग दीपक कुमार ने दिया. मौके पर सैकड़ों विद्यार्थियों की सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है