बगहा. 85 वर्ष से अधिक की उम्र पार कर चुके मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केंद्रों से बुजुर्ग मतदाताओं की सूची अविलंब तैयार करें. साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर भी सुविधा अपडेट किया जाए. उक्त बातें डीपीआरओ सह वाल्मीकिनगर का निर्वाचन पदाधिकारी सौरव आलोक ने कही. वे रविवार को बगहा दो प्रखंड सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, बिजली, रैंप आदि के व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर वॉल लेखन को लेकर भी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित किया. इसके अलावा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसको लेकर भी उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को कई बिंदुओं पर निर्देशित किया. इसके अलावा डिस्पैच सेंटर व मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया.मौके पर बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार, गौनाहा बीडीओ, बगहा दो सीओ वसीम अकरम सहित वाल्मीकिनगर विधानसभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

