मझौलिया : प्रखंड के माधोपुर रूलाही दलित बस्ती सहित क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनाव की सफलता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया. श्री कुमार ने कहा कि हार और जीत एक वोट के आधार पर होती है. इसलिये मतदान के दिन, सभी लोग पहले मतदान उसके बाद जलपान करें. वही लोक अदालत से मिलने वाली लाभ को लेकर कहा कि लोक अदालत कार्यालय के द्वारा समय समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. आप उस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपनी सभी सुलहनीय वादों का निस्तारण आपसी सहमति व सद्भाव से करा सकते हैं. उसमें किसी प्रकार का कोई खर्च नही लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

