13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद सुलझाने पहुंची लौकरिया की पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, नौ पुलिसकर्मी घायल

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव में रविवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

बगहा/हरनाटाड़. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव में रविवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.इस घटना में लौकरिया थाना के एक एएसआई समेत कुल 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज हरनाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. क्या है मामला

रामनगर एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने बताया कि रविवार की रात गोबरहिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद की सूचना आपातकालीन सेवा 112 पर मिली थी. सूचना पर 112 के एसआई सूरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा कर थाने आने की सलाह दी. टीम के लौटने के कुछ देर बाद पुनः फोन आया कि विवाद और बढ़ गया है.जब 112 की टीम दोबारा गांव पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलने पर लौकरिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की. एसडीपीओ ने बताया कि पीटीसी राकेश कुमार राणा के आवेदन पर लौकरिया थाना में 12 नामजद एवं आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह पुलिसकर्मी हुए घायल

इस हमले में बालेश्वर कुमार (38), सूरज कुमार शर्मा (28), परमानंद सिंह यादव (45), राकेश कुमार राणा (41), समीर (50), अंजलि कुमार सिंह (40), अंकेश कुमार (34), साधन कुमार (36) और सुमित्रा कुमारी (39) घायल हो गए. पीटीसी राकेश कुमार राणा को अधिक चोटें आई हैं.सभी घायलों का इलाज हरनाटांड़ पीएचसी में डॉ. राजेंद्र काजी द्वारा किया गया. घटना के बाद लौकरिया,नौरंगिया, सेमरा और पटखौली थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गोबरहिया निवासी शंभू राम, मिशु देवी, मोतीलाल राम, वासुदेव राम और बलदेव राम को हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel