बगहा/हरनाटाड़. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव में रविवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.इस घटना में लौकरिया थाना के एक एएसआई समेत कुल 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज हरनाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. क्या है मामला
यह पुलिसकर्मी हुए घायल
इस हमले में बालेश्वर कुमार (38), सूरज कुमार शर्मा (28), परमानंद सिंह यादव (45), राकेश कुमार राणा (41), समीर (50), अंजलि कुमार सिंह (40), अंकेश कुमार (34), साधन कुमार (36) और सुमित्रा कुमारी (39) घायल हो गए. पीटीसी राकेश कुमार राणा को अधिक चोटें आई हैं.सभी घायलों का इलाज हरनाटांड़ पीएचसी में डॉ. राजेंद्र काजी द्वारा किया गया. घटना के बाद लौकरिया,नौरंगिया, सेमरा और पटखौली थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गोबरहिया निवासी शंभू राम, मिशु देवी, मोतीलाल राम, वासुदेव राम और बलदेव राम को हिरासत में लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

