लौरिया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाने में अग्निशस्त्र सत्यापन का कार्य जारी है. शनिवार को आर्म्स सत्यापन कराने वालों की भीड़ लगी रही. थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा कुमार और अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ दरोगा पवन कुमार कार्य में जुटे रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आयोग और मुख्यालय के आदेश के अनुसार 17 से 31 मई 2025 को आर्म्स का सत्यापन कराना अनिवार्य है. थाना क्षेत्र में लगभग कुल 230 आर्म्स हैं. इनमें से 50 का भौतिक सत्यापन हो चुका है. शेष अनुज्ञप्ति धारकों को हर हाल में अपने आर्म्स का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है. सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

