बेतिया/चनपटिया/मैनाटांड़/इनरवा. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर जिलेभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बेतिया विधायक रेणु देवी ने विधानसभा क्षेत्र के लाल सरैया, करमवा, राजाभार, रुलही और दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने क्षेत्र के बुजुर्गों और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव, मनुबाबू कुशवाहा, अमित चौबे, अशोक यादव, सुशील जायसवाल, वीरेंद्र चौबे, सुरेश शर्मा, शुभम चौबे, हीरालाल पासवान, सुनील सिंह, जयप्रकाश कुमार, मुकेश कुमार, बृजेश कुशवाहा, हीरामन महतो, शत्रुघ्न कुशवाहा, लालाबाबू कुशवाहा उपस्थित रहे. चनपटिया बाजार स्थित साहू विवाह भवन में अटल जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. पूर्व विधायक उमाकांत सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया. उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, सुशासन और समरसता का प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम में अनिल गुप्ता, वतन केसरी, राम प्रवेश सिंह, अमित गुप्ता, जनक साह, फुनी राय, रामेश्वर चौरसिया, रामधनी पटेल, चंद्रभूषण राय सहित तमाम कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा नेता शिवेन्द्र शिबू के आवास पर अटल जी का 101वां जन्म दिवस भाजपा के तत्वावधान में मनाया गया. विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश सर्राफ, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल पटेल, मंडल अध्यक्ष डॉ धनंजय त्रिपाठी, साहब कुशवाहा, वीरेंद्र मिश्रा, पप्पू चौधरी, देवानंद पटेल, दीक्षित त्रिपाठी, सुभाष प्रसाद विद्यार्थी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा भाजपा प्रखंड कार्यालय पर दीपमालिका सजाई गई और केक काटकर जयंती मनाई गई. मौके पर रामाशीष चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार, शेषनाथ प्रसाद, अनुप पांडेय, अनिल पटेल श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

