बेतिया. जिले में अलग-अलग हुए हादसे में दो अज्ञात महिलाओं की मौत हो गई. गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग पिपरा मिश्रा मत्स्य के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर एक वृद्ध महिला व बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के हमीरपुर ढाला के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला यात्री की मौत हो गई. पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रखी है. दोनों की पहचान में जुट गई है. बताया जाता है कि बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग पिपरा मिश्रा मत्स्य के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान घायल महिला को देख उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया है कि महिला की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है ताकि उसकी पहचान हो सके. हालांकि पुलिस महिला के शव को 72 घंटे के लिए पुलिस निगरानी में रखी जाएगी. वहीं साठी थाना की दारोगा निधि कुमारी ने बताया कि महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में हमीरपुर ढ़ाला के पास मिला. प्रथम दृष्ट्या ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है