23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : 53 लीटर शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत भंगहा और इनरवा पुलिस की टीम ने रविवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई की.

इनरवा . पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत भंगहा और इनरवा पुलिस की टीम ने रविवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई की. कार्यवाही के दौरान 53 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई. जबकि मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि 48 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी भागवान पासवान के रूप में की गई. भंगहा थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि अवैध देशी शराब की एक खेप सडकिया भंगहा मुख्य मार्ग होकर ले जाई जा रही है. सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त स्थान पर छापेमारी की. देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. वही इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि 5 लीटर शराब के साथ महिला कारोबारी झंझरी निवासी प्रियंका कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पीने व बेचने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है,ऐसे लोग किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel