मैनाटांड़. प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटांड़ के खेल ग्राउंड में हो रहे खेल प्रतियोगिता में आये दो स्कूली छात्र करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मैनाटांड़ निवासी माधव मांझी के पुत्र रंजीत मांझी और उमेश मांझी का पुत्र दीपक कुमार खेल ग्राउंड से बाहर निकल कर खेत की तरफ चले गये. जहां दोनों को खेत के बगल से गुजरे तार से करंट लग गया. जिससे दोनों बच्चे घायल हो गये. खेत में दोनों बच्चों को छटपटाते देख राहगीरों ने ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही घायल दोनों बच्चे के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे. इलाज कर रहे चिकित्सक अजीत कुमार ने बताया कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है. अभी स्थिति ठीक है. फिर भी बच्चों पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है