ठकराहा. स्थानीय प्रखंड के सोना भवानी में मंगलवार को पटाखों के अवशेष से विस्फोट होने के कारण दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी बच्चों की पहचान झींगुर यादव की 12 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी और आठ वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रविवार को गांव में आई एक बारात में आतिशबाजी के दौरान सड़कों पर बिखरे पटाखे के अवशेष को राजन कुमार इकट्ठा कर चूल्हे में डाल दिया. जिससे तगड़ा विस्फोट हुआ और राजन समेत चूल्हे पर खाना बना रही प्रियंका कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पड़ोसियों के सहयोग से परिजन दोनों घायलों को पीएचसी ठकराहा पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए प्रथम उपचार के बाद उत्तर प्रदेश के पडरौना जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. चिकित्सक संजय गुप्ता ने बताया कि इस घटना में रीना कुमारी का हाथ और राजन कुमार का मुंह और हाथ पैर बुरी तरह जल गया है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए लोगो से अपील किया है कि पटाखों के अवशेषों के साथ सावधानी बरतने के आवश्यकता है और परिजनों की जिम्मेवारी है कि बच्चों को इसके प्रति सजग और सावधान रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है