14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम कचहरी में दो मामले की हुई सुनवाई, एक का ऑन द स्पॉट हुआ निबटारा

बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चंद्रपुर-रतवल पंचायत के ग्राम कचहरी में शुक्रवार को दो मामलों की सुनवाई हुई.

चौतरवा. बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चंद्रपुर-रतवल पंचायत के ग्राम कचहरी में शुक्रवार को दो मामलों की सुनवाई हुई. जिसमें सरपंच द्वारा एक मामले का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया. सरपंच दिवाकर पाठक ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया. जिस दौरान दो मामले की सुनवाई हुई. कचहरी बैठक के दौरान भूमि विवाद, बंटवारा विवाद के मामले को लेकर फरियादी पहुंचे थे. जिसमें आपसी सहमति के साथ एक मामले का निष्पादन किया गया. वहीं शेष बचे एक मामले की निष्पादन अगले ग्राम कचहरी के दौरान किया जाएगा. सरपंच ने कहा कि ज्ञांती देवी बनाम हीरालाल चौरसिया के बीच का मामला था. जिसका सुलह समझौता आपसी सहमति से कराया गया है. उन्होंने ग्राम कचहरी के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों को बताया कि छोटे-छोटे मामलों को तूल देने से बचे तथा समय की कीमत पहचाने. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने वाले लोग कभी भी वे वजह की बातों को उलझनों से बचने का प्रयास करें. समय सबसे महत्वपूर्ण मूल्यवान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर प्रतिदिन अनेकों मामलों का निष्पादन किया जाता हैं. मौके पर उप सरपंच भरत साह, कचहरी सचिव शोभा देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, पंच पति बृजलाल यादव, जवाहिर बैठा, प्रभु साह, अच्छेलाल तुरहा, कुंदन शुक्ला, रामसेवक शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel