25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाली देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 60 लीटर देसी चुलाई शराब और 46 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

सिकटा . पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 60 लीटर देसी चुलाई शराब और 46 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरगुजवा पोखरा और पूरैनिया गांव के समीप से किया है. इस मामले में पुलिस ने स्थानीय बाजार निवासी सुमित कुमार (18 ) को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा व्यक्ति बलथर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव निवासी शिव पटेल (50) है. एक शराब का आरोपी चिकपट्टी मोहल्ला के जुमराती मियां भागने में सफल रहा. सुमित और जुमराती मियां अपने सिर पर दो बोरे में चुलाई शराब की खेप लेकर निकल रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची तो यह लोग अपने सर पर रखा हुआ बोरा फेंक कर भागने लगे. पुलिस के जवानों ने सुमित को पकड़ लिया. वहीं दूसरा जुमेराती मियां अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि उधर पड़ोसी देश नेपाल की तरफ से पगडंडी के रास्ते शिव पटेल शराब की खेप लेकर आ रहा था. उसके पास से 46 बोतल नेपाली देसी कस्तूरी शराब जब्त किया गया. दोनों मामलों में प्राथमिक की दर्ज कर दोनों शराब के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वही दूसरे भागे हुए जुमराती मियां की तलाश पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel