गौनाहा. थाना व एसएसबी के संयुक्त छापामारी के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 53 किलो गांजा सहित दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया है कि उनके नेतृत्व में एसएसबी मांगुराहा के साथ की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव के अबुल हसन मियां के घर से 38 किलो गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की पहचान मोहम्मद रेयाज आलम,व दिलनवाज आलम पिता एमामुल हसन रामपुरवा निवासी के रूप में की गई है. दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर पुराने कारोबारी बताए जाते हैं. वहीं सहोदरा थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के अनुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना व एसएसबी भतुंजला के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भतुंजला जंगल में की गई छापेमारी के दौरान 15 किलो नेपाली गांजा बरामद की गई है. वही इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है