इनरवा. भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड जंगल से गुरुवार की रात पुलिस ने शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जंगल की रास्ते शराब की खेप आने वाली है. त्वरित सूचनार्थ पर कार्रवाई शुरू कर दी गई. कुछ देर बाद देखा गया की नेपाल की रास्ते से दो व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर आ रहा था. दिनों को रोक कर तलाशी शुरू की गई. तलाशी के दौरान झोला में छिपाकर रखे 40 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड़ गांव निवासी धनंजय उरांव व बलरुप उरांव के रूप में की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

