10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिवेणी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन, 10 जनवरी को होगा समापन

पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में त्रिवेणी युवा क्लब के द्वारा आयोजित प्रथम त्रिवेणी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समारोह के बीच गंडकी प्रदेश के खेलकूद परिषद के सचिव श्रीधर शर्मा के द्वारा उद्घाटन किया गया.

वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में त्रिवेणी युवा क्लब के द्वारा आयोजित प्रथम त्रिवेणी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समारोह के बीच गंडकी प्रदेश के खेलकूद परिषद के सचिव श्रीधर शर्मा के द्वारा उद्घाटन किया गया. त्रिवेणी युवा क्लब के अध्यक्ष अमर क्षेत्री ने बताया कि वन, वन्यजीव तथा वातावरण संरक्षण एवं धार्मिक पर्यटन के मूल नारा के साथ त्रिवेणी स्थित गंडकी मध्य विद्यालय के परिसर में आयोजित की जा रही फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत तथा नेपाल के 10 टीम हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का समापन 10 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट के आयोजन में गंडकी प्रदेश खेलकूद परिषद के द्वारा मुख्य रूप से सहयोग किया जा रहा है. फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपया नकद, कप तथा शिल्ड प्रदान किया जाएगा. वहीं उप विजेता को 50 हजार रुपये नकद, कप तथा शिल्ड दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गंडकी प्रदेश खेलकूद परिषद के सचिव ने बताया कि त्रिवेणी धाम में पहली बार आयोजित किया जा रहा फुटबॉल टूर्नामेंट त्रिवेणी के निवासियों के लिए गौरव की बात है. टूर्नामेंट के आयोजन से इस क्षेत्र से कई उत्कृष्ट खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे और गंडकी प्रदेश के भूगोल को खेलकूद के माध्यम से जोड़ कर इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

कैप्शन: उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथि व अन्य

वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में त्रिवेणी युवा क्लब के द्वारा आयोजित प्रथम त्रिवेणी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समारोह के बीच गंडकी प्रदेश के खेलकूद परिषद के सचिव श्रीधर शर्मा के द्वारा उद्घाटन किया गया. त्रिवेणी युवा क्लब के अध्यक्ष अमर क्षेत्री ने बताया कि वन, वन्यजीव तथा वातावरण संरक्षण एवं धार्मिक पर्यटन के मूल नारा के साथ त्रिवेणी स्थित गंडकी मध्य विद्यालय के परिसर में आयोजित की जा रही फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत तथा नेपाल के 10 टीम हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का समापन 10 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट के आयोजन में गंडकी प्रदेश खेलकूद परिषद के द्वारा मुख्य रूप से सहयोग किया जा रहा है. फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपया नकद, कप तथा शिल्ड प्रदान किया जाएगा. वहीं उप विजेता को 50 हजार रुपये नकद, कप तथा शिल्ड दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गंडकी प्रदेश खेलकूद परिषद के सचिव ने बताया कि त्रिवेणी धाम में पहली बार आयोजित किया जा रहा फुटबॉल टूर्नामेंट त्रिवेणी के निवासियों के लिए गौरव की बात है. टूर्नामेंट के आयोजन से इस क्षेत्र से कई उत्कृष्ट खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे और गंडकी प्रदेश के भूगोल को खेलकूद के माध्यम से जोड़ कर इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel