9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : कोतराहा में सड़क का एप्रोच धंसा, धान लदा ट्रैक्टर पलटा

श्यामपुर कोतराहा पंचायत में मुसहरी टोला से बैजू भगत के टोला तक जाने वाली सम्पर्क सड़क का एप्रोच पूरी तरह धंस गया है.

जगदीशपुर . नौतन प्रखंड के श्यामपुर कोतराहा पंचायत में मुसहरी टोला से बैजू भगत के टोला तक जाने वाली सम्पर्क सड़क का एप्रोच पूरी तरह धंस गया है, जो सवारियों के आवागमन के लिए खतरा का सबब है. शनिवार को धान लदा ट्रैक्टर व ट्रौली धंसा एप्रोच के चपेट में आने से पलट गया और उसपर सवार ड्राईवर व एक वृद्ध की जान बाल बाल बच गयी. वही ट्रैक्टर पर सवार वृद्ध हरिन्द्र यादव ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लूट खसोट की गई है. सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन की गई. कोतराहा सरेह से ट्रैक्टर पर धान लेकर जा रहे थे तभी सड़क का एप्रोच धंस गया और धान सहित ट्रैक्टर पलट गया. जिससे उनकी जान बाल बाल बची. बताया कि एक वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. लेकिन सड़क जगह जगह टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो गई है, जो सवारियों व लोगों के लिए खतरे की घंटी है. दियारावर्ती क्षेत्र में जब सड़क का निर्माण कार्य हुआ तो लोगों में खुशी हुई कि अब वह पक्की सड़क पर चल सकेंगे. लेकिन संवेदक द्वारा विभाग व सरकार के आंखों में धूल झोंक मनमानी तरीके से निर्माण कार्य कराया गया. जबकि इस सड़क के रास्ते सैकड़ों से अधिक गन्ना व धान लदे ट्रैक्टरों का आवागमन नियमित रूप से होता है. सड़क का एप्रोच धंसने से लाल बाबू यादव, रामराज यादव, सूर्यबली यादव, मनोज यादव, मधुरंजन कुमार, मनीष यादव, पप्पू यादव, भीम यादव आदि लोगों में आक्रोश व चिंता हो गया है कि अब सवारी का आवागमन कैसे होगा. लोगों ने जिला प्रशासन से जांच कर संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है एवं जल्द सड़क रिपेयरिंग का अनुरोध किया है. ताकि लोगों को खेती करने के लिए ट्रैक्टर व अन्य सवारियों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel