बेतिया: विधानसभा चुनाव के नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के छठे दिन शनिवार को जिलेभर में कुल 28 प्रत्याशियों ने निर्दलीय एवं विभिन्न दलीय प्रत्याशियों के रुप में संबंधित निवार्ची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाचन सूत्रों से मिली जानकारी के शनिवार को एनडीए के दो विधायक सहित पांच महागठबंधन के तीन, जनसुराज पार्टी के दो, आम आदमी पार्टी दो, बसपा सहित 28 उम्मीदवारों ने विभिन्न विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने वालों में जदयू उम्मीदवार वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा से बगहा के राम सिंह, नौतन से कांग्रेस के अमित गिरी, बगहा से कांग्रेस के जयेश मंगल सिंह, नरकटियागंज से भाजपा के संजय पांडेय, बेतिया से निर्दलीय रोहित सिकारिया, सिकटा से जदयू के समृद्ध वर्मा, रामनगर से भाजपा के नंदकिशोर राम व चनपटिया से जनसुराज के मनीष कश्यप समेत अन्य शामिल हैं. नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप गहमागहमी का माहौल रहा. नौतन से कांग्रेस उम्मीदवार अमित गिरी ने केदार आश्रम से बेतिया डीसीएलआर कार्यालय तक अपने समर्थकों संग पहुंचें. इस दौरान उनके समर्थन में नारे लगाये. वहीं बेतिया में निर्दलीय रोहित सिकारिया ने कालीबाग मंदिर से पूजन अर्चन के बाद अपनी पत्नी व मेयर गरिमा देवी सिकारिया के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनके साथ समर्थकों की अच्छी खासी तादाद दिखी. अन्य उम्मीदवारों ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. इधर, नामांकन के छठे दिन नरकटियागंज से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन देने वालों में भाजपा के संजय कुमार पांडेय एवं निर्दलीय माया देवी (थर्ड जेंडर) शामिल है. इन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सिकटा विधान सभा से जेडीयू उम्मीदवार समृद्ध वर्मा, निर्दलीय मो असलम एवं प्रमोद साह सहित तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर चंद्रशेखर कुमारन के समक्ष दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

