29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली गई बगहा में तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली.

बगहा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा भाजपा कार्यालय से निकलकर कैलाशनगर, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची. केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद दुबे के नेतृत्व में निकली यात्रा में कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दा के नारे लग रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर में दिखाए गए अदम्य साहस और शौर्य को पूरा भारत नमन करता है. भारत की वैश्विक ताकत और अपने हितों की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का उद्घोष विश्व देख रहा है.पाकिस्तान में घुसकर हमारे जवानों ने आतंकी ठिकानों को तहस नहस किया है. जवानों ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत के सैनिकों का सम्मान किया जाता है. पूरे देश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं.कार्यक्रम में बगहा विधायक राम सिंह, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, जिलाध्यक्ष अंचिंत्य कुमार लल्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष बीएन तिवारी, पूर्व मंत्री राजेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रीतू जायसवाल,वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह, दीपू तिवारी, अजया राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel