Bettiah : बेतिया . पहलगाम आतंकवादी हमला के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सशस्त्र बल के सम्मान में रविवार को प.चंपारण जिला भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा. संजय जायसवाल, सूबे की पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी की उपस्थिति में शहर के नजरबाग पार्क से यह तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता और सम्मान दिखाने के लिए नज़रबार्ग पार्क से निकला तिरंगा यात्रा लाल बाज़ार होते हुए शहीद पार्क तक पहुंचा. इस दौरान रैली में मौजूद लोग हाथों पर तिरंगा लहराते हुये भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय तथा आतंकी देश पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा के दौरान प.चंपारण के सांसद डॉ.संजय जायसवाल ने कहा कि देश के 140 करोड़ देशवासियों की रक्षा के लिए हमारे वीर सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर आतंकवादी और उनके साज़िसकर्ता को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. सेना के शौर्य और पराक्रम ने सम्पूर्ण भारतर्ष को देश भक्ति के रंग में रंग दिया है. उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट होकर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के साथ है और राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात सेना के मनोबल को बढ़ाते रहेंगे. बिहार सरकार की पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने पाकिस्तान को इन घिनोनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुये कहा कि जो नए भारत से पंगा लेगा हमारी सेना उस देश का नामों निशान मिटा देगी. जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरा देश सैनिकों के सम्मान में खड़ा है और आज उसी सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं. इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला महामंत्री मनु बाबू कुशवाहा व सह प्रभारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव रहें. मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक नारायण प्रसाद, शैलेंद्र मिश्रा, दीपेंद्र सर्राफ, आनंद सिंह, मुन्ना तिवारी, रागिनी चौधरी, पायल गुप्ता, राहुल कुमार, जनक साह, राजेश जायसवाल, राकेश पटेल, राजन सोनी, धनरंजन कुशवाहा, अभिषेक सर्राफ, राहुल चतुर्वेदी, आशीष गुप्ता, सीमा माधोगड़िया ,प्रतिमा सोनी, किशन श्रीवास्तव, अनीश सिंह, संजय यादव, रवि उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे.
बेतिया : भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा माधोगढिया के नेतृत्व में बेतिया की मातृशक्ति द्वारा सिंदूर यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर प्रतिशोध स्वरुप भारत द्वारा 7 मई 2025 को पाकिस्तान स्थित आतंकी कैम्प पर किये गये जबरदस्त हमले पर गर्व करने के लिए तथा जिस भारत की बेटी का आतंकियों द्वारा सिंदूर छीना गया. उनके सम्मान में रविवार को पैदल मार्च शहीद स्मारक पार्क से नजरबाग पार्क तक निकाला गया. सिंदूर यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ संजय जायसवाल, बिहार सरकार की पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी, मुख्य अधिवक्ता शीला मिश्रा, कमल अरोड़ा, मंजू उदयपुरिया, शमीम आरा, पायल गुप्ता, इंदु बरनवाल, सुरभि सोनी, मेघा, सरोज, प्रतिमा सोनी, सुंदरम देवी, पूनम, सुनीता शर्मा, आशा गोयनका, चंदा के साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं हाथ में सिंदूर और तिरंगा लेकर शामिल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है