गौनाहा. वाल्मीकि व्याध परियोजना के मांगुराहा रेंज के घेघवलिया गांव के उत्तर सरेह में बाघ ने टाइगर टेकर पर हमला कर जख्मी कर दिया है. वही टाइगर टेकर को इलाज के लिए रेफर अस्पताल गौनाहा ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घायल टाइगर टेकर की पहचान गौनाहा परसा निवासी स्वर्गीय बृक्षा पासवान का पुत्र धर्मेंद्र पासवान 40 वर्ष के रूप में की गई है. घटना कि जानकारी देते हुए रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया है कि मुंगराहा रेंज के गांव से उत्तर सारेह में बाघ निकालने की सूचना मिली थी. इसको लेकर बाघ के ट्रैकिंग के लिए टाइगर टेकरों को लगाया गया था. टाइगर टेकरो द्वारा गन्ने के खेत में उसके पग मार्क की पहचान की जा रही थी. इसी दौरान झाड़ी में छिपे तेंदुए ने टाइगर टेकर पर हमला कर अपने पंजे से उसके हाथ को जख्मी कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है