रामनगर. नगर के सबुनी कि एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत करंट लगने से शुक्रवार की देर शाम हो गई. जिससे वहां पूरी तरफ सन्नाटा पसर गया.मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा. मिली जानकारी अनुसार ज्वाला साह की तीन वर्षीय बच्ची नंदनी कुमारी गांव में आ रहे एक बारात के लिए सजाए गए पंडाल में घूमने गई. जहां उसका एक बिजली के नंगे तार के संपर्क में आने से जोरदार झटका लग गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया.जहां मौजूद सरकारी चिकित्सक डॉ. डीएस आर्या ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. ऐसी दर्दनाक मौत से उक्त पूरे मोहल्ला में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.डॉ शाहिद ने बताया कि बिजली का करंट लगने से जख्मी बच्ची की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है