21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: रंगदारी वसूलते शराब के नशे में तीन पैंथर जवान गिरफ्तार

: नगर थाना में बाइक से भ्रमणशील तीन पैंथर जवानों को रंगदारी वसूलने के आरोप में पकड़ा गया. हालांकि उस दौरान तीनों शराब के नशे की हालत में थे.

बेतिया: नगर थाना में बाइक से भ्रमणशील तीन पैंथर जवानों को रंगदारी वसूलने के आरोप में पकड़ा गया. हालांकि उस दौरान तीनों शराब के नशे की हालत में थे. जिनकी जांच कराये जाने पर पुष्टि होने पर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के आदेश पर शनिवार की दोपहर तीनों की गिरफ्तारी नगर के सागर पोखरा चौक के समीप से की गयी. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पुलिस जवानों में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना के मसूदा गांव निवासी सिपाही बब्लू कुमार, विष्णुपुर गांव के सिपाही सिपीन कुमार यादव तथा सिपाही सूर्यकांत निराला शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि इनके द्वारा शराब के कारोबारियों से बातचीत करने के सबूत भी सामने आए है. उनकी जांच की जा रही है. ये लोग शराब के नशे में रहकर रंगदारी वसूलने का काम करते थे. ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने पर तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना में तैनात पैंथर के जवान गलत कार्यों में संलिप्त है. एसपी ने अपने स्तर से इनकी निगरानी शुरू करवायी. जिसमें उनके विरूद्ध शराब कारोबारियों से सांठ-गांठ के मामले सामने आए. शनिवार को एसपी के आदेश पर अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार, दारोगा चन्द्रदेव सिंह, शुभम कुमार के साथ पुलिस के जवानों ने सागर पोखरा पर छापेमारी की. वहां पर तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने तीनों को पीछा कर पकड़ा तो उनके मुंह से शराब का दुर्गंध आ रहा था. पुलिस टीम ने तीनों को हिरासत में लिया और थाना लाकर उनकी जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel