नरकटियागंज. रेल पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन वारंटियों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार वारंटियों में लौकरिया थाना के जितेंद्र बिन, बिंदलाल यादव और विजय बिन शामिल हैं. तीनो की गिरफ्तारी वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन से की गई है. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि तींनो पर रेलवे एक्ट के तहत दर्ज पुराने मामले में वारंट निर्गत है. वारंटियों मंगलवार रात वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों पर न्यायालय जेएमआर बेतिया द्वारा एनबीडब्ल्यू भी जारी किया गया था. गुप्ता सूचना मिली थी कि तीनों अभियुक्त वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास किसी अपराध की नीयत से घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक निरंजन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए. पुलिस टीम स्टेशन के पहुचने के साथ ही पुलिस गाड़ी देख तीनों भागने लगे. घेराबंदी कर तीनों को स्टेशन के पूर्वी छोर से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद रेलवे न्यायालय बेतिया में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है