12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया व गहिरी में बेखौफ चोरों ने एसबीआई का एटीएम काटकर 23.50 लाख उड़ाए

जिले में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक के बाद एक दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी.

बेतिया/नौतन. जिले में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक के बाद एक दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी. नगर थाना और नौतन थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर कुल 23 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. इस दुस्साहसिक घटना से जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है. पहली वारदात नौतन थाना क्षेत्र के गहिरी गांव स्थित एसबीआई एटीएम में रात करीब 11.30 बजे हुई. इसके कुछ ही घंटों बाद, तड़के करीब एक बजे नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती चौक के पास स्थित एटीएम को निशाना बनाया गया. दोनों ही एटीएम में गुरुवार को ही बड़ी राशि डाली गई थी, जिसकी भनक अपराधियों को पहले से होने की आशंका जताई जा रही है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों घटनाओं को एक ही संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दिए जाने के संकेत मिले हैं. गहिरी एटीएम से करीब 11 लाख रुपये, जबकि आलोक भारती चौक स्थित एटीएम से लगभग 12.50 लाख रुपये की चोरी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह भी सामने आया है कि अपराधी इनोवा कार से आए थे. वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने बेहद शातिराना तरीके से एटीएम सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके. इसके बाद गैस सिलेंडर और कटर की मदद से एटीएम बॉक्स काटकर कैश निकाल लिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. दोनों स्थानों पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. एसडीपीओ ने दावा किया है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस अंतरजिला गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel