बगहा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत बगहा एक, बगहा दो, रामनगर एवं लौरिया प्रखंड में रविवार को विद्युत आपूर्ति करीब छह घंटे तक ठप रहेगी. उक्त जानकारी बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग की ओर से पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है.इसी क्रम में रविवार को रामनगर पावर ग्रिड के 132 केवी के मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर बगहा, रामनगर लौरिया ग्रिड से जुड़े उपभोक्ताओं की आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूर्णत: ठप रहेगी. दूसरी और 132 केवी के पावर को ठीक हो जाने से कुम्हिया,चौतरवा, सेमरा ग्रिड को भी बिजली नहीं मिलेगी.जिससे शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गंडक पार के मधुबनी, भितहा एवं ठकराहा प्रखंड की आपूर्ति सुचारु रूप से जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि गंडक पार के प्रखंडों में ठकराहा पावर ग्रिड से आपूर्ति होती है.जिस कारण गंडक पार के प्रखंड में आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी.कृषि कनेक्शन को लेकर चीनी मिल में लगेगा कैंप गन्ना किसानों को गन्ना की खेती के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो इसको लेकर 16 अप्रैल को स्थानीय तिरुपति शुगर मिल में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इस कैम्प के माध्यम से गन्ना किसानों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि वे अपने गन्ने की खेती की सिंचाई कर सके. इसकी जानकारी देते हुए बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि गन्ना किसानों को सिंचाई के लिए कनेक्शन उपलब्ध हो. इसको लेकर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान कैंप में आकर विद्युत कनेक्शन से संबंधित अपना आवेदन दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

