23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से भिड़ंत के बाद डिवाइडर तोड़ दीवार से टकराई ट्रॉली

नगर के एनएच मुख्य पथ पर अग्रवाल वाटिका के समीप बीती रात एक बड़ी हादसा होते-होते टल गयी.

बगहा. नगर के एनएच मुख्य पथ पर अग्रवाल वाटिका के समीप बीती रात एक बड़ी हादसा होते-होते टल गयी. तेज रफ्तार ओवरलोड गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क डिवाइडर तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे स्थित अग्रवाल वाटिका की दीवार से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर का पिछला बड़ा चक्का ब्लास्ट हो गया, जबकि ट्रॉली के चक्के का सेंटर धुरा टूट गया. इसके कारण सर्विस रोड पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और आवागमन ठप हो गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि यह हादसा दिन के उजाले में हुआ होता तो राहगीरों और यात्रियों के लिए यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी. लोगों का कहना है कि चीनी मिल शुरू होते ही गन्ना ढुलाई में तेजी आ गयी है और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते एनएच पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ओवरलोडिंग को लेकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है.

बॉक्स में………..

गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भीषण टक्कर में गंभीर रूप से दो जख्मी, एक रेफर

बगहा. नगर थाना क्षेत्र के चंडी स्थान मलपुरवा चौक के समीप एनएच 727 पर शनिवार की देर शाम गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक्सयूवी कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कार सवार व बेतिया निवासी बिट्टू कुमार और भिखारी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में आ रही कार अचानक सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में कार चालक को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को त्वरित अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया. जहां घायल की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने भिखारी प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. हालांकि परिजन घायल को बेतिया नहीं ले जाकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए. जबकि बिट्टू कुमार का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया. पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel