नरकटियागंज. अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई. बैठक के दौरान 03 नरकटियागंज विधानसभा अंतर्गत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की गई. बैठक में प्रतिनिधियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची में महिला मतदाताओं के नाम जोड़वाने में राजनैतिक प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. ऐसे में सभी दलो के प्रतिनिधि इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैठक की गई है. बैठक में मतदाता सूची में युवा मतदाता का नाम जोड़ने, मृत मतदाता का नाम हटाने आदि को लेकर सभी राजनीतिक दलों से चर्चा की गई है. खासकर महिला मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक कर हर बूथ स्तर पर नाम जोड़ा जाए. ताकि मतदाता सूची लिंगानुपात हो सके. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग से मतदाता सूची में जनसंख्या के अनुसार जेंडर रेसिओ को लेकर एक पत्र जारी किया गया था जिसमे नरकटियागंज विधानसभा का नाम भी शामिल था. इसको लेकर सभी बीएलओ को प्रत्येक बूथ से युवा मतदाता का नाम जोड़ने को लेकर निर्देश दिया गया. सभी बीएलओ अपने बूथ पर प्राथमिकता के आधार पर महिला मतदाताओं का नाम जोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि जनसंख्या के अनुसार जेंडर रेसिओ 906 होनी चाहिए. जबकि यहां का जेंडर रेसिओ 880 था हालांकि इसमें पांच अंक की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां का जेंडर रेसिओ 885 है. मौके पर अपर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, डीसीएलआर चंद्रशेखर कुमारन, बीडीओ सूरज कुमार समेत राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

