मझौलिया.थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार में बीती रात्रि करीब 12 बजे बिजली के शॉर्ट-सर्किट से भयंकर आग लग गयी. इस आगलगी में आरस देवान, अख्तर देवान, असलम देवान, असगर देवान, अफसर देवान, शमशुल देवान, खुरशेद देवान, अब्दुल देवान सहित एक ही परिवार के आठ भाईयों के घर जल गये. इस अगलगी में सभी घरों में रखे गये सारा सामान जलकर राख हो गये. इस आग में बर्तन, कपड़े, अनाज, नगदी, साइकिल, सिलाई मशीन, गहना समेत लाखों की क्षति का अनुमान है. साथ ही इस दौरान आठ बकरियां जलकर मर गई. इसी महीने के 19 दिसंबर को पीड़ित परिवार में एक लड़की की शादी है. पीड़ितों का कहना है कि शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बही पीड़ित परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

