नरकटियागंज. डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नरकटियागंज जंक्शन का 48 करोड़ रुपये से विकास हो रहा है. जल्द ही यहां सर्कुलेटिंग एरिया का विकास करते हुए भव्य इंट्री गेट बनाया जाएगा. उन्होंने नरकटियागंज भिखनाठोरी तक रेल परिचालन को लेकर वन विभाग से बातचीत चलने और जल्द ही समाधान की बात कही तो वहीं वाशिंग पीट निर्माण को लेकर जून में टेंडर होने की जानकारी दी. डीआरएम ने कहा कि रेलवे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है. इससे पहले दौरान डीआरएम ने जंक्शन पर स यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा कई कमी मिलने पर स्थानीय अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने जंक्शन के शौचालय को अभी तक चालू नहीं होने पर जहां आइओडब्लू दिनेश मंडल और सीएचआई आनंद कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए 25 मई तक चालू कराने का निर्देश दिया. वहीं एईएन शुभ्रांशु त्रिवेदी के स्थानांतरण के बाद नवागत एईएन राजीव कुमार को समय से योगदान नही लेने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने एइएन को कार्य के प्रति जवाबदेह बताते हुए योगदान लेकर कार्य करने का निर्देश दिया. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने स्टेशन पर पहुंचकर रेल से संबंधित समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराया. दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर पीईजीएफ के ट्रस्टी मनोज कुमार ने 11 पौधा देकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक के कक्ष पहुंचे, जहां उपस्थित अधिकारियों से तमाम जानकारियां ली तथा निर्देश किया कि यात्री सुविधाओं को हर हाल में बेहतर बनाये. नरकटियागंज में लगभग डेढ़ घंटा निरीक्षण करने के बाद विंडो निरीक्षण करते हुए नरकटियागंज से साठी, चनपटिया व बेतिया होते हुए मुजफ्फरपुर प्रस्थान किये. विंडो निरीक्षण कर रेल ट्रैक, पुल पुलिया आदि की जानकारी ली. मौके पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद कलीम, डीसीआई आशीष कुमार, सीएस सुषमा कुमारी, पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप, आईओडब्लयू दिनेश मंडल, टीटीई अब्दुल हन्नान अंसारी, सीएचआई आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे. ———— रोटरी क्लब ने उपलब्ध कराया तीन ट्राई साईकिल रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल ने और रोटरी क्लब नरकटियागंज के साथ नरकटियागंज, रामनगर के स्टेशन के लिए असमय यात्रियों की सुविधा के लिए तीन ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया. इस दौरान वाल्मिकीगनर सांसद सुनील कुमार मौजूद रहे. सांसद सुनील कुमार ने कहा कि रेलवे से इस की मांग बराबर करता रहा जिसकी पूर्ति आज रोटरी क्लब के सहयोग से पूरा हुआ. रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के अध्यक्ष सुजय कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा सामाजिक, चिकित्सा, शिक्षा के अतिरिक्त हमेशा गरीबों और असहाय लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहा है. रोटरी क्लब नरकटियागंज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब स्थानीय स्तर पर हमेश प्रशासनिक संस्था को सहायता के किया हमेशा अग्रसर रहा है. सीनियर डीसीएम समस्तीपुर अनन्या कुमारी ने धन्यवाद दिया. मौके पर शीला रंजन, अभिषेक कुमार अन्य मौजूद रहे. —————– वंदे भारत को लेकर अभी तक अपडेट नहीं नरकटियागंज पहुंचे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को लेकर समस्तीपुर मंडल में अभी तक कोई अपडेट उनकी जानकारी में नही है. जब परिचालन की जानकारी मिलेगी तो बता दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है