वाल्मीकिनगर. तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला.जिसमें शुक्रवार की देर शाम एक बाइक और साइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार और साइकिल सवार दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. साइकिल सवार खलील अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के समीप शुक्रवार देर शाम की है. एक बाइक सवार जिसकी पहचान दहाड़ी शर्मा पिता अदालत शर्मा भेड़िहारी रोहुआ टोला निवासी के रूप में हुई है. साइकिल सवार व मृतक की पहचान खलील अंसारी उम्र लगभग 55 वर्ष रमपुरवा गांव निवासी के रूप में हुई है. 112 की टीम एएसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर दहाड़ी शर्मा को इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर लाया गया. वहीं खलील अंसारी के परिजनों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उनके इलाज के लिए गोरखपुर ले गए. इधर जख्मी दहाड़ी को प्राथमिकी उपचार के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया.इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

