9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettaih : चोरी के लाखों रुपये के आभूषण के साथ किशोर धराया

स्थानीय पुलिस ने चोरी किये गये लाखों रुपया के आभूषण के साथ एक नाबालिग किशोर को पकड़ा है.

–नरकटियागंज के एक दुकान से चोरी कर बेचने के फिराक में था आभूषण मैनाटांड़ . स्थानीय पुलिस ने चोरी किये गये लाखों रुपया के आभूषण के साथ एक नाबालिग किशोर को पकड़ा है. मैनाटाड़ थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम पांच बजे सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में एक लड़का सोना चांदी का गहना बेचने के फिराक में है. लोग उसे अपने पास पकड़ कर रखे हैं. तुरंत गश्त पर निकलीं दरोगा प्रीति कुमारी को सदल बल मामले की जांच के लिये भेजा गया. जब दरोगा वहां पहुंचीं तो देखा कि एक किशोर उम्र के लड़के को लोग घेर कर रखे हैं. उसके बाद उस लड़के को मुक्त कराकर उसे कड़ी पूछताछ की गयी उसने पूछताछ के दौरान बताया कि नरकटियागंज के सहोदरा रोड स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से सोने चांदी का गहना चुराया था और उसे बेचने की फिराक में है. सोने चांदी के आभूषणों सहित उस किशोर को थाना लाया गया. वह मैनाटाड़ का रहने वाला है, जो नाबालिग है. उसके पास से सोना चांदी के कुल आठ गहना बरामद हुये. जो कुल 243195 रुपयेआंकी गयी है. साथ में नकद 3500 रुपये भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत नाबालिग को विधि विरुद्ध किया गया है. कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार जितेश कुमार कानूनी कार्रवाई करने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पर्व के मौसम को देखते हुए गश्त को और तेज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel