बगहा. दिसंबर माह में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा को विभागीय स्तर पर 11 करोड़ 13 लाख रुपये का राजस्व लक्ष्य मिला है. लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए विभाग ने अभियंताओं और विद्युत कर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं. जो शहरी और ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूली पर जोर दे रही हैं. अभियान के तहत पांच हजार रुपये या उससे अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से तेजी से वसूली की जा रही है. कई जगहों पर बकाया नहीं चुकाने वालों के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं. इस बाबत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि विभाग को मिला राजस्व लक्ष्य किसी भी स्थिति में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्युत प्रमंडल बगहा ने हमेशा की तरह इस बार भी तिरहुत जोन में राजस्व वसूली व विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में अव्वल रहने का लक्ष्य रखा है, जिसे शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है. ऊर्जा चोरी पर कड़ी नजर, 87 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज बता दें कि इसी अभियान के दौरान ऊर्जा चोरी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शहर में 15 लोगों समेत कुल 87 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. वही विभाग का कहना है कि ऊर्जा चोरी रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए आगे भी अचानक जांच और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

