साठी. थाना क्षेत्र के धमौरा गांधी चौक पर शुक्रवार की देर शाम एक बिजली करंट लगने से मिठाई दुकानदार सिकंदर सहनी (40) की मौत हो गई. पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि उनके पति सिकंदर शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे धमौरा गांधी चौक स्थित अपने दुकान पर मिठाई बना रहे थे. दुकान के बगल में स्थित विद्युत पोल में वह सट गये और जमीन पर गिर गये. आनन-फानन में आसपास के दुकानदार और परिजन उन्हें चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर शनिवार की सुबह सिकंदर की मौत अस्पताल में हो गई है. घटना के बाद से सिकंदर की पत्नी सुनैना देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सिकंदर घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. बिजली विभाग के जेइ संजय शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि दुकान मे बिजली का तार कटा था जिससे काउंटर में लाइन आ गया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पीएसआई अमरजीत कुमार को जीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

