बेतिया. मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया पंचायत के वार्ड 11 भरपटिया गांव में शनिवार की देर रात एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंची हुई थी. जांच की रही है. पुलिस ने बताया कि मृतका भरपटिया निवासी रामधनी साह की 17 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी है. वह इंटर की छात्रा थी. शनिवार की रात घर के सभी सदस्य गांव के भोज साह के घर श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हुए थे. इस बीच रानी घर में अकेली थी. वापस परिजन घर लौटे तो देखा कि उसका शव दुपट्टे से पंखा के खुंटी से लटका हुआ है. शव नीचे उतार कर घटना की सूचना पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

