चनपटिया. प्रखंड के उत्तरी घोघा पंचायत के परसौना गांव में घटिया चावल मिलने से उपभोक्ता राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. इस कारण राशन उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. परसौना गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार इंद्रदेव पाण्डेय ने बताया कि उन्हें एसएफसी के गोदाम से खराब गुणवत्ता का राशन मिला है. पूरा राशन उनके गोदाम में उपलब्ध है. खराब गुणवत्ता के कारण उपभोक्ता राशन लेने से इंकार कर रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दामिनी कुमारी ने बताया कि पीडीएस दुकानदार की शिकायत मिली है. इनके गोदाम में उपलब्ध खराब चावल को बदला जाएगा. ताकि उपभोक्ताओं को ससमय राशन मिल सके. वहीं एसएफसी के एजीएम ने बताया कि सीएमआर से प्राप्त चावल की आपूर्ति डीलर को किया गया था. यदि चावल की गुणवत्ता खराब है तो उसे बदला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है