बगहा. पुलिस जिला अंतर्गत एनएच 727 एवं मुख्य सड़कों पर गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है. इससे राहगीरों और यात्रियों को भारी यातायात परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रा के दौरान लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं .तेज रफ्तार और अनियंत्रित ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं आम हो गई हैं . ओवरलोड परिचालन के चलते चौक-चौराहों और संकरी सड़कों पर साइड लेने के दौरान छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाती है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है. कई स्थानों पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के अनियंत्रित होकर पलटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को दर्शाती हैं . इस स्थिति को लेकर यात्रियों में चिंता का माहौल है .इसी क्रम में बगहा की प्रभारी पुलिस अधीक्षक निर्मला ने क्षेत्र भ्रमण व मॉनिटरिंग के दौरान एनएच और मुख्य सड़कों पर ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों को रोककर चालकों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने वाहन चालकों को ओवरलोड परिचालन नहीं करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इससे वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ चालक, यात्रियों और अन्य राहगीरों की जान-माल को भी गंभीर खतरा बना रहता है. प्रभारी एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ नियमित जांच अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव किया जा सके .उन्होंने यह भी बताया कि ठंड और शीतलहर के मौसम में घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है, जिससे वाहनों को रेंगकर चलना पड़ता है और दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है.ऐसे में ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं को न्योता दे सकते हैं. पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित परिचालन में सहयोग करने की अपील की है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

