8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गन्ना पेराई सत्र के लिए चीनी मिल तैयार, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रोलर पूजा संपन्न

गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए चीनी मिल पूरी तरह तैयार है.

नरकटियागंज. गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए चीनी मिल पूरी तरह तैयार है. न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स में इसकी तैयारी रोलर पूजा के साथ कर दी गयी. गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार और पूरे विधि विधान के साथ चीनी मिले के पुरोहित आचार्य राधेश्याम चतुर्वेदी ने रोलर पूजा संपन्न कराया. बता दें कि मिलों में रोलर पूजा धार्मिक और पारंपरिक अनुष्ठान है जिसे पेराई सत्र शुरू करने से पहले किया जाता है. यह चीनी मिल के महत्वपूर्ण उपकरण, रोलर, की पूजा है, जो गन्ने से रस निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. रोलर पूजा को पेराई सत्र की एक शुभ शुरुआत माना जाता है. यह दर्शाता है कि मिल प्रबंधन और कर्मचारी गन्ने की पेराई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पूजा के दौरान, रोलर की सुरक्षा और सही कार्य करने के लिए प्रार्थना की जाती है. यह सुनिश्चित करता है कि पेराई सत्र के दौरान कोई तकनीकी समस्या न हो.रोलर पूजा किसानों को यह भी दर्शाता है कि चीनी मिल उनके गन्ने की पेराई के लिए समर्पित है और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. रोलर पूजा श्रद्धा और विधिपूर्वक संपन्न हुई. पूजा के साथ ही मिल में गन्ना पेराई की तैयारी शुरू हो गई है. आयोजन में कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी, ई वी पी राजीव त्यागी, वी पी इंजीनियरिंग जितेंद्र कुमार, वी पी प्रोडक्शन विवेक दीक्षित, मानव संसाधन प्रमुख नवीन तिवारी, सुधीर मिश्रा, विनीत चौहान और संतोष सिंह मौजूद रहे. सभी ने पूजा में भाग लेकर मिल के सफल संचालन की कामना की. आयोजन को पारंपरिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel