—वार्ड नौ की सड़क निर्माण में ईओ ने किया देर रात निरीक्षण — संवेदक को गुणवत्ता का पालन करने का दिया निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई — 11.64 लाख की लागत से बन रही पीसीसी सड़क, जलजमाव से मिलेगा राहत नरकटियागंज . नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर अब सख्ती बरती जाएगी. रविवार को कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने वार्ड संख्या नौ के पोस्ट ऑफिस के पीछे निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अनियमितता की शिकायत मिली थी. निरीक्षण में ईओ के साथ टाउन प्लानर मो. वसीम और कनीय अभियंता अविनाश कुमार भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने सड़क निर्माण में प्रयुक्त बालू, स्टोन चिप्स, सीमेंट और मोटाई की बारीकी से जांच की. कई जगह सड़क को खुदवाकर मोटाई मापी गई. ईओ ने संवेदक को साफ चेतावनी दी कि मानक के अनुरूप ही सड़क निर्माण करें, अन्यथा कार्रवाई तय है. उन्होंने कनीय अभियंता को मौजूद रहकर कार्य कराने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि विभागीय फंड से करीब 11 लाख 64 हजार रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.यह सड़क मुख्य मार्ग से कब्रिस्तान होते हुए पानी टंकी तक बनाई जा रही है. बरसात के दौरान यहां कि सड़कें टूट चुकी थीं और जगह-जगह जलजमाव की समस्या थी. निर्माण कार्य समय पर पूरा होने पर मोहल्लेवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. पार्षद प्रतिनिधि केतन कुमार ने बताया कि यह उनके वार्ड का महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क की उपयोगिता इसलिए भी बढ़ जाती है कि यहां ईदगाह है, पोस्ट ऑफिस और निबंधन कार्यालय भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

