बेतिया . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चनपटिया सेंटर स्थित एसएसटी टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान रेयाजुल मिया के पास से 80,000 (अस्सी हजार रुपये) बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान रुपये के संबंध में संतोषजनक दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए जा सके. टीम द्वारा बरामद राशि को जब्त करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

