– एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को दिये निर्देश, जघन्य मामलों की हुयी समीक्षा – चेहल्लुम को लेकर सर्तकता का निर्देश बेतिया . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने सोमवार को अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान एसएसपी ने कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा और तेजी लाने को कहा. उन्होंने थानावार जघन्य कांडो की समीक्षा करते हुए उसमें अद्यतन प्रगति की जानकारी ली. ऐसे मामलो में त्वरित कार्रवाई कर वैज्ञानिक तरिके से अनुसंधान पुरी कर यथाशीघ्र मामलो के निष्पादन का निर्देश दिया. एसएसपी ने सभी थानेदारों को चुनाव की तैयारियों में तेजी लाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने विशेष रूप से ज्यादा से ज्यादा अपराधियों पर सीसीए थ्री व जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर सीसीए 12 के तहत कार्रवाई करने पर जोर दिया. ताकि चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई में भी तेजी लाने का आदेश दिया है. उन्होंने दिवा व रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा गश्ती के दौरान विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि पुलिस की नजर से कोई इलाका ओझल नहीं रहनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है की गश्ती के दौरान अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण किया जाए. गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी विशेष चौकसी बरते. क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने हर हाल मे जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचार में कोई भी पदाधिकारी लिप्त पाये गये तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ हीं विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. एसएसपी ने सूचना तंत्र मजबूत करने के साथ आमजनों से बेहतर संबंध स्थापित कर अपराध पर अंकुश लगाने को कहा. शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने, तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विस लांस प्रोसेसिंग, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन तथा जन शिकायत से संबंधित आवेदनों की त्वरित गति से जांच करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने विभिन्न कांडों में संलिप्त वैसे अपराधी जिनके कोर्ट से वारंट निर्गत है, उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा. क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप, सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी, रक्षित डीएसपी देवानंद राउत समेत विभिन्न अंचलों के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे. —————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

