हरनाटांड़ .बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया बोडसर पंचायत स्थित सिधाव गांव के एसएसबी जवान छविलाल महतो (37) की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई.वे महाराजगंज जिले के झुलनीपुर बॉर्डर पर तैनात थे. शुक्रवार देर शाम ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.साथी जवानों ने उन्हें तत्काल गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.शनिवार की सुबह एसएसबी जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव सिधाव लाया गया. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने बताया कि छविलाल महतो मिलनसार और व्यवहारिक स्वभाव के व्यक्ति थे, जो गांव के सभी लोगों से स्नेहपूर्वक पेश आते थे.जानकारी के अनुसार, छविलाल महतो ने 2012 में एसएसबी ज्वाइन किया था. वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटी संजना कुमारी (18 वर्ष) और दो बेटे सुजित कुमार (16 वर्ष) व रुपेश कुमार (14 वर्ष) को छोड़ गए हैं. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.उनका अंतिम संस्कार शनिवार को त्रिवेणी धाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. मुख्य अग्नि उनके बेटे सुजित कुमार ने दी. अंतिम विदाई के दौरान गांव और आसपास के सैकड़ों लोग नम आंखों से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

