11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉर्डर यूनिटी रन से सशक्त हुआ राष्ट्रप्रेम, एसएसबी 65 वीं वाहिनी ने मनाया 62वां स्थापना दिवस

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल की 65 वीं वाहिनी,बगहा को 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया गया.

रामनगर. भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल की 65 वीं वाहिनी,बगहा को 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया गया.जिसमें पांच किलोमीटर की दौड़ में लड़का व लड़की शामिल हुए.यह दौड़ सीमावर्ती बखरी बाजार सीमा सड़क से प्रारंभ होकर गोबर्धना गांव होते हुए परसौनी मैदान तक संपन्न हुई.शुभारंभ केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया.विजेता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार, द्वितीय स्थान को 11 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रुपये के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर 3 लड़के व 3 लड़की को सम्मानित किया. साथ ही अन्य प्रतिभागी को भी सम्मानित किए गए.मंत्री ने कहा कि एसएसबी न केवल सीमा की सुरक्षा कर रही है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेडिकल कैंप, स्पोर्ट्स समेत भाईचारा, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत कर रही है.1751 किलोमीटर लंबी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान हर परिस्थिति में देश की अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.बॉर्डर यूनिटी रन में स्थानीय युवक युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दौड़ के माध्यम से राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया. कोयला खनन व राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, एसपी निर्मला कुमारी,एसडीपीओ रागिनी कुमारी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक सदाकांत शुक्ला, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, पंकज झुनझुनवाला, वीरेंद्र तिवारी, सूर्य प्रसाद सिंह, समाजसेवी विजय गुप्ता, सुशील छापोलिया, बगहा चेयरमैन प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, शिशिर राय समेत अन्य शामिल रहे.कार्यक्रम का सफल संचालन जीविका प्रबंधक रत्ना प्रिया ने की. इस अवसर पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थानाध्यक्ष जयकुमार सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक समेत 3 हजार से अधिक जीविका दीदी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel