23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी 21वीं वाहिनी ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 23वां स्थापना दिवस

एसएसबी 21 वीं मंगलपुर में मंगलवार को 23 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक कमांडेंट सह उप कमांडेंट विकास कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवानों से सलामी ली.

हरनाटांड़. एसएसबी 21 वीं मंगलपुर में मंगलवार को 23 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक कमांडेंट सह उप कमांडेंट विकास कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवानों से सलामी ली. परेड का भी निरीक्षण किया. मौके पर 65 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कोजाराम लोमरोड व एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, उप कमांडेंट भोलानाथ, भूषण चंद राव, सहायक कमांडेंट विवेक सिंह डांगी, आदर्श चौहान, जिष्णु एम सिंह, निरीक्षक बालकृष्ण जायसवाल, लोकेश कुमार, प्रदीप कुमार मंडल आदि तमाम अधिकारी, जवान व संदीक्षा सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के पहले चरण में परेड कमांडर निरीक्षक के अगुवाई में जवानों ने सलामी दी. तत्पश्चात कार्यवाहक कमांडेंट विकास कुमार ने एसएसबी 21 वीं वाहिनी के गठन व क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर में 12वीं वाहिनी के जगह पर 21 वीं वाहिनी को स्थापित किया गया और मंगलपुर में इसका मुख्यालय स्थापित हुआ. कमांडेंट ने बताया कि वर्ष 2002 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 वीं वाहिनी का गठन किया गया. इस वर्ष वाहिनी अपना 23वां स्थापना दिवस मना रहा है. उन्होंने बताया कि वाहिनी का कुल कार्यक्षेत्र 59 किमी का है. इसके कार्य क्षेत्र में कुल 12 सीमा चौकी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ सीमा की निगरानी में निरंतर लगे हुए हैं. भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था की ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी व अमरनाथ से लेकर वैष्णो देवी तीर्थ यात्रियों की सेवा व सुरक्षा जम्मू कश्मीर में निष्पादित किया जा रहा है. इसके साथ कर्तव्य क्षेत्र में समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रमों, मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से सीमावर्ती जन मानस को मुख्यधारा में लाने का निरंतर प्रयास चल रहा है. साथ ही विभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण देकर युवक व युवतियों को रोजगार मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में जवानों व संदीक्षा सदस्यों के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं व जवानों बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद लिया. कार्यक्रम के अंत में सहायक कमांडेंट ने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं उपस्थित 21वीं वाहिनी के सभी पदाधिकारी, 65 वीं वाहिनी के पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया. स्थापना दिवस समारोह में एसएसबी जवानों, अधिकारियों के साथ नगर की उप सभापति रश्मि रंजन सहित सुमन देवी, सत्येंद्र सिंह, सतीश श्रीवास्तव, निप्पू कुमार पाठक, राजन गिरी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel