30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल सबसे उपयोगी: प्रो.अभय

युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बढ़ावा देने के लिए खेल सबसे उपयोगी और जरूरी है. महाविद्यालय प्रशासन कॉलेज के विद्यार्थी खिलाड़ियों के साथ पश्चिम चंपारण जिला के खिलाड़ियों के भी बेहतर प्रदर्शन की कामना करता है.

बेतिया. युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बढ़ावा देने के लिए खेल सबसे उपयोगी और जरूरी है. महाविद्यालय प्रशासन कॉलेज के विद्यार्थी खिलाड़ियों के साथ पश्चिम चंपारण जिला के खिलाड़ियों के भी बेहतर प्रदर्शन की कामना करता है. उक्त बातें राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने कही. वें शुक्रवार को महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय बास्केटबाल टीम के लिए ट्रायल का आयोजन का शुभारंभ करने के बाद बोल रहे थे.इस ट्रायल प्रतियोगिता नगर के केआर प्लस टू स्कूल,नेट्रोडम स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने खेल प्रतिभा का हुनर दिखाया. खिलाड़ियों में एक दूसरे के पाले में गोल करने की होड़ देखी गई. बास्केटबॉल के संयोजक संदीप कुमार राय ने बताया कि अभी इस ट्रायल में औपबंधिक रूप से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है.जितने भी खिलाड़ियों का चयन होगा वह खिलाड़ी अब कैंप लगाकर प्रशिक्षक मनोज ट्रेनिंग देंगे और जो खिलाड़ी कैंप के दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उनमें से 12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जो खिलाड़ी मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों में आदित्य कुमार अनुज कुमार तेजस आलोक किसलय ,अंकित, चितरंजन, प्रियरंजन,वरुण, अंश ,विकास, विराट, आदित्य, यश, अवनीत, हिमांशु ,सुबोध ,आसिफ, फैजल ,आयुष और आदित्य का औपबंधिक रूप से चयन हुआ.वहीं मौके पर खेल प्रभारी डॉ.सुरेश कुमार, प्रशिक्षक कुणाल किशोर, राजेश कुमार, रेफरी मनोज कुमार, अजय कुमार ,रणजीत सिंह, प्रमोद कुमार , राहुल यादव, अंकित कयाल आदि की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel