बगहा. दीपावली के शुभ अवसर पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा की ओर से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बताया कि इस पावन पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए बगहा प्रमंडल में 24 घंटा नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गयी है. नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9264456429 जारी किया गया है. जिस पर उपभोक्ता किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति से जुड़ी आपात स्थिति में संपर्क कर सकते हैं. यह व्यवस्था दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से की गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
सातों प्रखंडों और लौरिया के उपभोक्ताओं से अपील
बगहा अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सातों प्रखंडों एवं नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया प्रखंड के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से विशेष अनुरोध किया गया है कि वे दीपावली के दौरान पटाखे जलाते समय ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल एवं केबल वायर से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. इस सावधानी से न केवल विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सकेगा.सुरक्षा आपकी, जिम्मेदारी हमारी
विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील किया है कि किसी भी आपात स्थिति या विद्युत व्यवधान की सूचना देने में विलंब नहीं करें, ताकि विद्युत कर्मी समय पर समस्या का समाधान कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

