गौनाहा. जिले में विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा अपराध नियंत्रण को लेकर बुधवार को गौनाहा थाना क्षेत्र के मंगुराहा में एक दिवसीय अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने की. कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं अंचल निरीक्षकों को कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की तुलना में अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित गश्ती एवं रात्रि गश्ती को व्यापक बनाते हुए अपराध पर अंकुश लगाने हेतु विशेष चौकसी बरतने पर जोर दिया गया. जिला में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों का जिक्र करते हुए एसपी ने कहा कि इन मामलों के उद्भेदन में तेजी लाई जाए तथा सक्रिय चोर गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. इसके अलावा शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे अभियान को और तेज करने की बात कही गई. सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलांस प्रोसीडिंग्स तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों एवं जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने लंबित वारंटधारियों एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को आमजन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा माहौल को मजबूत करने पर जोर दिया. इसी क्रम में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस उपाधीक्षकों, पर्यवेक्षी पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं अन्य कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. एसपी ने कहा कि बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं जन सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

