एसपी एलेवेन बेतिया ने आर्मी एलेवेन शनिचरी को हरा जीता 39वां शिवकुमार सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
लौरिया . प्रखंड के कटैया हाई स्कूल के प्रांगण में खेले जा रहे 39वें शिवकुमार सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में एसपी एलेवेन बेतिया ने आर्मी एलेवेन शनिचरी को दो विकेट से पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. पूरे मैच के दौरान दर्शकों में उत्साह चरम पर बना रहा और शाम तक खेल मैदान खचाखच भरा रहा. मुख्य अतिथि वीआईपी नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल की माता समाजसेवी सरोज देवी, पूर्व जिला पार्षद रामाशीष यादव, प्रभुनील राय, अनूप सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धनंजय, मो. नुरैन आलम, नसीम अंसारी, सोनू, अवधेश सिंह तथा राजू यादव ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि सरोज देवी ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल एकता और अनुशासन दोनों सिखाता है. दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, मैं सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं.”वहीं पूर्व जिला पार्षद रामाशीष यादव ने क्रिकेट को जनप्रिय खेल बताते हुए कहा कि यह हर वर्ग और हर क्षेत्र में उत्साह से खेला जाता है. मो. नुरैन आलम ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने और चुस्त-दुरुस्त रहने का शानदार अवसर देते हैं.
मैच का रोमांच
फाइनल में आर्मी एलेवेन शनिचरी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी एलेवेन बेतिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 ओवर में दो विकेट शेष रहते ही 203 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब पर कब्जा जमाया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
टूर्नामेंट आयोजन में योगदान
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष राजेश यादव, सचिव मो. अतिउललाह, विजय यादव, संतोष सिंह, शशिकांत शर्मा, अनिल वरणवाल, अभय श्रीवास्तव, सूहैब अफजल और मंटु का विशेष सहयोग सराहनीय रहा. दर्शकों की भारी भीड़ और रोमांच से भरपूर मुकाबले ने टूर्नामेंट के फाइनल को अविस्मरणीय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है