23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंगहा से लाखों के गांजा व बाइक सहित तस्कर धराया

लाखों रुपये के गांजा सहित तस्कर को भंगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया गया.

मैनाटांड़/इनरवा . लाखों रुपये के गांजा सहित तस्कर को भंगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया गया. यह कार्रवाई शनिवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव से की गयी है. भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम सूचना मिली थी कि गदियानी भंगहा गांव के रास्ते ओरिया नदी होकर बाइक से गांजा की खेप आने वाला है. तुरंत एक टीम बनाकर सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया गया. उसी दौरान एक पल्सर बाइक से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया. संदेह होने पर उस बाइक सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. लेकिन वह बाइक सवार घुमकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने दौड़कर बाइक सवार को पकड़ लिया. जब्त बाइक की जांच की गयी तो वाटरप्रूफ पैकेट में गांजा मिला. जिसका वजन सात किलो दो सौ ग्राम हुआ. तुरंत बाइक सवार को दबोच लिया गया. पकड़े गये बाइक सवार की पहचान नेपाल के बलुआ निवासी गणपत मुखिया के रूप में की गयी. जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख अठासी हजार रुपये आंकी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा तस्कर गणपत मुखिया को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुये सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel