बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के भगवानपुर दियारा में पुलिस की छापेमारी के दौरान 90 लीटर अवैध शराब, एक देसी कट्टा और तीन कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. जिसमें पुलिस ने तस्कर के घर से भारी मात्रा में शराब व हथियार बरामद किया है. इस संबंध में बगहा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार पाठक ने बताया कि नदी थाना पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर दियारा निवासी बटेसर यादव के घर पर शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गयी है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देर रात छापेमारी की और घर की तलाशी ली. जिस दौरान बटेसर यादव के घर से 90 लीटर देसी शराब, एक देसी कट्टा (तमंचा) और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध सामान को जब्त करते हुए गृह स्वामी बटेसर यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में तस्कर ने खुलासा किया कि यह शराब उत्तर प्रदेश से लाकर दियारे के रास्ते बिहार में तस्करी की गयी थी. शराब की खेप को बिहार में खपाने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. साथ ही इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की तस्करी या निर्माण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

